महाराष्ट्र में 10 मंत्री और 20 से अधिक विधायक कोविड संक्रमित, डिप्टी सीएम बोले- कड़े प्रतिबंध लागू किए जाएंगे; बीते 24 घंटे में मिले 8,067 नए मरीज

By: Pinki Sat, 01 Jan 2022 12:54:56

महाराष्ट्र में 10 मंत्री और 20 से अधिक विधायक कोविड संक्रमित, डिप्टी सीएम बोले- कड़े प्रतिबंध लागू किए जाएंगे; बीते 24 घंटे में मिले  8,067 नए मरीज

महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण की स्थिति भयावह होती जा रही है। महाराष्ट्र में शुक्रवार को कोविड-19 के 8,067 नए मामले आए, जो एक दिन पहले के मुकाबले करीब 50 प्रतिशत अधिक हैं। वहीं, गत 24 घंटे के दौरान 8 मरीजों की मौत हुई है। राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी। विभाग ने बताया कि नए मामले में 4 ओमिक्रॉन से संक्रमित मरीज भी शामिल हैं। राज्य में बृहस्पतिवार को कुल 5,368 मामले आए थे। कोरोना की वजह से राज्य के मंत्री और विधायक भी संक्रमित हो रहे हैं। शनिवार को राज्य के डिप्टी सीएम अजीत पवार (Deputy CM Ajit Pawar) ने जानकारी दी कि 10 मंत्री और 20 से अधिक विधायक कोविड संक्रमित पाए गए हैं। पवार ने कहा कि अगर राज्य में कोविड मरीजों की संख्या बढ़ती रही तो सरकार को और प्रतिबंध लगाने पड़ सकते हैं। उन्होंने कहा, 'यदि मरीजों की संख्या बढ़ती रही, तो कड़े प्रतिबंध लागू किए जाएंगे। कड़े प्रतिबंधों से बचने के लिए हर व्यक्ति को नियमों का पालन करना चाहिए।'

उन्होंने कोरेगांव-भीमा युद्ध की 204वीं वर्षगांठ के अवसर पर पेरने गांव में जयस्तंभ स्मारक का दौरा करने के बाद कहा, 'हमने विधानसभा सत्र को हाल में छोटा कर दिया। अभी तक 10 मंत्री और 20 से अधिक विधायक कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। हर कोई नववर्ष, जन्मदिन और अन्य समारोहों में भाग लेना चाहता है। यह बात ध्यान रखिए कि नया स्वरूप (ओमिक्रॉन) तेजी से फैलता है और इसलिए, सावधानी बरतने की आवश्यकता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आग्रह किया है और कुछ राज्यों ने रात्रिकालीन कर्फ्यू लागू कर दिया है। महाराष्ट्र के मुंबई और पुणे में मामले बढ़ रहे हैं।'

आपको बता दे, मुंबई में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 5,631 नये मामले सामने आए। पिछले दिन के मुकाबले संक्रमण के नये मामलों में 53% का उछाल आया हैं। बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) के अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

मुंबई में बीते 24 घंटे के दौरान महामारी से एक मरीज की मौत भी हुई है। नये मामलों के सामने आने के साथ मुंबई में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 7,85,110 हो गयी है। अब तक कुल 16,376 मरीजों की मौत हो चुकी है।

बीएमसी के मुताबिक राज्य में बीते 24 घंटे में 548 रोगियों के संक्रमण से ठीक होने की पुष्टि हुई है जिसके बाद संक्रमण मुक्त होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 7,49,707 हो गई है। मुंबई में इस समय 16,441 मरीज उपचाराधीन हैं। इससे पहले मुंबई में बृहस्पतिवार को संक्रमण के 3,671 मामले सामने आए थे।

ये भी पढ़े :

# बच्चों की वैक्सीनेशन के लिए आज से रजिस्ट्रेशन शुरू, ऐसे बुक करें अपना स्लॉट

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com